सहस्त्रनाम पाठ
Page 12 / 52

सत्यमोङ्कारगम्यश्च प्रणवो व्यापकोऽमल: ।
शिवधर्मप्रतिष्ठाता रामेष्ट फाल्गुन प्रिय: ॥9॥

81. सत्यम्:- संतों के लिए हितकर ।
82. ॐकारगम्य: - ॐकारके द्वारा प्राप्त होनेवाले ।
83. प्रणव: - ॐकारस्वरूप ।
84. व्यापक: - सर्वव्यापी ।
85. अमल: - दोषरहित ।
86. शिवधर्म प्रतिष्ठाता: - पाशुपत अथवा कल्याण- धर्म को प्रतिष्ठित करनेवाले ।
87. रामेष्ट:- जिनके श्रीराम इष्टदेव हैं ।
88. फाल्गुन प्रिय: -जो अर्जुन के प्रिय हैं ।

गोष्पदीकृतवारीश: पूर्णकामों धरापति: ।
रक्षोघ्न: पुण्डरीकाक्ष: शरणागतवत्सल: ॥10॥

89. गोष्पदीकृतवारीश: - समुद्र को जलपूरित गोपद के समान लाँघनेवाले ।
90. पूर्णकाम: -जिनकी सारी कामनाएँ पूर्ण हैं।
91. धरापति: -पृथ्वी के स्वामी ।
92. रक्षोघ्न: -राक्षसों को मारनेवाले ।
93. पुण्डरीकाक्ष: - श्वेत कमल के समान नेत्रवाले ।
94. शरणागतवत्सल: - शरण में आए हुये पर कृपा करनेवाले ।

जानकीप्राणदाता च रक्ष:प्राणापहारक: ।
पूर्ण: सत्य: पीतवासा दिवाकरसमप्रभ: ॥11॥

95. जानकीप्राणदाता: - जानकीको जीवन प्रदान करनेवाले ।
96. रक्षःप्राणापहारक: - राक्षसों का प्राण - नाश करनेवाले ।
97. पूर्ण:- पूर्णकाम ।
98. सत्य:- सत्यस्वरूप ।
99. पीतवासा: -पीला वस्त्र धारण करनेवाले ।
100.दिवाकर समप्रभ: - सूर्य के समान तेजस्वी ।

हनुमान साठिका (HANUMAN SATHIKA)
हनुमान साठिका का प्रतिदिन पाठ करने से मनुष्य को सारी जिंदगी किसी भी संकट से सामना नहीं करना पड़ता । उसकी सभी कठिनाईयाँ एवं बाधाएँ श्री हनुमान जी आने के पहले हीं दूर कर देते हैं। हर प्रकार के रोग दूर हो जाती हैं तथा कोई भी शत्रु उस मनुष्य के सामने नहीं टिक पाता । Read More

हनुमान बाहुक (HANUMAN BAHUK)
एक बार गोस्वामी तुलसीदासजी बहुत बीमार हो गये । भुजाओं में वात-व्याधि की गहरी पीड़ा और फोड़े-फुंसियों के कारण सारा उनका शरीर वेदना का स्थान-सा बन गया था। उन्होंने औषधि, यन्त्र, मन्त्र, त्रोटक आदि अनेक उपाय किये, किन्तु यह रोग घटने के बदले दिनों दिन बढ़ता ही जाता था। Read More
बजरंग बाण पाठ महात्मय
श्री बजरंग बाण- बजरंग बाण तुलसीदास द्वारा अवधी भाषा में रचित हनुमान जी का पाठ है । बजरंग बाण यानि की भगवान महावीर हनुमान रूपी बाण जिसके प्रयोग से हमारी सभी तरह की विपदाओं, दु:ख, रोग, शत्रु का नाश हो जाता है।Read More
श्री हनुमत्सहस्त्रनाम स्तोत्रम (HANUMAN SAHASRANAMAM STOTRAM)
जो भी मनुष्य सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करता है उसके समस्त दु:ख नष्ट हो जाते हैं तथा उसकी ऋद्धि –सिद्धि चिरकाल तक स्थिर रहती है। प्रतिदिन डेढ़ मास तक इस हनुमत्सहस्त्रनाम स्तोत्र का तीनों समय पाठ करने से सभी उच्च पदवी के लोग साधक के अधीन हो जाते हैं । Read More