बुद्धि | Wisdom

(बुद्धि शुद्ध सात्विक अन्न, ऋतू फल, सूखे मेवे एवं स्वाद में मीठा खाने वालों के घर में जन्म लेती है , सदुपयोग करने वालों के घर में फलती फूलती है एवं दुरूपयोग करने वालों के घर में मर जाती है यानि नाश हो जाता है !
या देवी सर्व भूतेसु बुद्धि रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै|

एक वन में हाथियों का एक झुंड रहता था। झुंड के सरदार को गजराज कहते थे। वो विशालकाय, लम्बी सूंड तथा लम्बे मोटे दांतों वाला था। खंभे के समान उसके मोटे-मोटे पैर थे। जब वो चिंघाड़ता था तो सारा वन गूंज उठता था ! गजराज अपने झुंड के हाथियों से बड़ा प्यार करता था। स्वयं कष्ट उठा लेता था, पर झुंड के किसी भी हाथी को कष्ट में नहीं पड़ने देता था और सारे के सारे हाथी भी गजराज के प्रति बड़ी श्रद्घा रखते थे।

एक बार जलवृष्टि न होने के कारण वन में जोरों का अकाल पड़ा। नदियां, सरोवर सूख गए, वृक्ष और लताएं भी सूख गईं। पानी और भोजन के अभाव में पशु-पक्षी वन को छोड़कर भाग खड़े हुए। वन में चीख-पुकार होने लगी, हाय-हाय होने लगी ! गजराज के झुण्ड के हाथी भी अकाल के शिकार होने लगे ! वे भी भोजन और पानी ना मिलने के कारण तड़फ तड़फ के मारने लगे !

झुंड के हाथियों का बुरा हाल देखकर गजराज बड़ा दुखी हुआ। वह सोचने लगा, कौन सा उपाय किया जाए, जिससे हाथियों के प्राण बचें। एक दिन गजराज ने तमाम हाथियों को बुलाकर उनसे कहा, 'इस वन में न तो भोजन है, न पानी है! तुम सब भिन्न-भिन्न दिशाओं में जाओ, भोजन और पानी की खोज करो।' हाथियों ने गजराज की आज्ञा का पालन किया। हाथी भिन्न-भिन्न दिशाओं में छिटक गए। एक हाथी ने लौटकर गजराज को सूचना दी, 'यहां से कुछ दूर पर एक दूसरा वन है। वहां पानी की बहुत बड़ी झील है। वन के वृक्ष फूलों और फलों से लदे हुए हैं।'

गजराज बड़ा प्रसन्न हुआ। उसने हाथियों से कहा कि अब हमें देर न करके तुरंत उसी वन में पहुंच जाना चाहिए, क्योंकि वहां भोजन और पानी दोनों हैं। गजराज अन्य हाथियों के साथ दूसरे वन में चला गया। हाथी वहां भोजन और पानी पाकर बड़े प्रसन्न हुए !

उस वन में खरगोशों की एक बस्ती थी। बस्ती में बहुत से खरगोश रहते थे। हाथी खरगोशों की बस्ती से ही होकर झील में पानी पीने के लिए जाया करते थे। हाथी जब खरगोशों की बस्ती से निकलने लगते थे, तो छोटे-छोटे खरगोश उनके पैरों के तले आकर मर जाते ! रोज-रोज खरगोशों के मरते और घायल होते देखकर खरगोशों की बस्ती में हलचल मच गई। खरगोश सोचने लगे, यदि हाथियों के पैरों से वे इसी तरह कुचले जाते रहे, तो वह दिन दूर नहीं जब उनका खात्मा हो जाएगा।

अपनी रक्षा का उपाय सोचने के लिए खरगोशों ने एक सभा बुलाई। सभा में बहुत से खरगोश इकट्ठे हुए। खरगोशों के सरदार ने हाथियों के अत्याचारों का वर्णन करते हुए कहा, 'क्या हममें से कोई ऐसा है, जो अपनी जान पर खेल कर हाथियों का अत्याचार बंद करा सके !

सरदार की बात सुनकर एक खरगोश बोल उठा, 'यदि मुझे खरगोशों का दूत बनाकर गजराज के पास भेजा जाए, तो मैं हाथियों के अत्याचार को बंद करा सकता हूं। 'सरदार ने खरगोश की बात मान ली और खरगोशों का दूत बनाकर गजराज के पास भेज दिया ! खरगोश गजराज के पास जा पहुंचा। वह हाथियों के बीच में खड़ा था। एक चट्टान पर खड़े होकर खरगोश ने हाथियों को पुकार कर कहा --" गजराज !! में चंद्रमा का दूत हूँ ! चंद्रमा के पास से तुम्हारे लिए एक सन्देश लाया हूँ !

चंद्रमा का नाम सुनकर, गजराज खरगोश की ओर आकर्षित हुआ। तुम चंद्रमा के दूत हो? तुम चंद्रमा के पास से मेरे लिए क्या संदेश लाए हो?'

खरगोश बोला, 'हां गजराज, मैं चंद्रमा का दूत हूं। चंद्रमा ने तुम्हारे लिए संदेश भेजा है। सुनो, तुमने चंद्रमा की झील का पानी गंदा कर दिया है। तुम्हारे झुंड के हाथी खरगोशों को पैरों से कुचल-कुचलकर मार डालते है ! चंद्रमा खरगोशों को बहूत प्यार करते है , उन्हें अपनी गोद में रखते है ! तुम सावधान हो जाओ नहीं तो चंद्रमा तुम्हारे सभी हाथियों को मार डालेंगे !

खरगोश की बात सुनकर गजराज भयभीत हो उठा। उसने खरगोश को सचमुच चंद्रमा का दूत और उसकी बात को सचमुच चंद्रमा का संदेश समझ लिया उसने डर कर कहा, 'यह तो बड़ा बुरा संदेश है। तुम मुझे तुरंत चंद्रमा के पास ले चलो। में उनसे अपने अपराधों की क्षमा याचना करूंगा !

खरगोश गजराज को चंद्रमा के पास ले जाने के लिए तैयार हो गया। उसने कहा, 'मैं तुम्हें चंद्रमा के पास ले चल सकता हूं, पर शर्त यह है कि तुम अकेले ही चलोगे।' गजराज ने खरगोश की बात मान ली।

पूर्णिमा की रात थी। आकाश में चंद्रमा हंस रहा था। खरगोश गजराज को लेकर झील के किनारे गया। उसने गजराज से कहा, 'गजराज, मिलो चंद्रमा से 'खरगोश ने झील के पानी की ओर संकेत किया। पानी में पूर्णिमा के चंद्रमा की परछाई को ही चंद्रमा मान लिया !

गजराज ने चंद्रमा से क्षमा मांगने के लिए अपनी सूंड पानी में डाल दी। पानी में लहरें पैदा हो उठीं, परछाईं अदृश्य हो गई। गजराज बोल उठा, 'दूत, चंद्रमा कहां चले गए ?'

खरगोश ने उत्तर दिया, 'चंद्रमा तुमसे नाराज हैं। तुमने झील के पानी को अपवित्र कर दिया है। तुमने खरगोशों की जान लेकर पाप किया है इसलिए चंद्रमा तुमसे मिलना नहीं चाहते।'

गजराज ने खरगोश की बात सच मान ली। उसने डर कर कहा, 'क्या ऐसा कोई उपाय है, जिससे चंद्रमा मुझसे प्रसन्न हो सकते हैं?'

खरगोश बोला 'हां, है। तुम्हें प्रायश्चित करना होगा। तुम कल सवेरे ही अपने झुंड के हाथियों को लेकर यहां से दूर चले जाओ। चंद्रमा तुम पर प्रसन्न हो जाएंगे।' गजराज प्रायश्चित करने के लिए तैयार हो गया। वह दूसरे दिन हाथियों के झुण्ड के सहित दूसरे स्थान के लिए रवाना हो गया !

इस तरह खरगोश ने अपनी बुद्धि का सदुपयोग कर निर्दोष प्राणियों को मृत्यु के मुख में जाने से बचा लिया।

विशेष
पवित्र ग्रन्थ दुर्गा सप्तशती में लिखा है की " ---"या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता ! नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नमः !" यानि बुद्धि एक दैविक निधि है और देवता स्वाभाविक रूप से " परोपकारी " होते है पवित्र गीता में विवेक की उत्पत्ति मीठा { तत्व ज्ञान } खाने से लिखी हुई है यानि फल एवं मेवे ना की मांसाहार अथवा तामसिक भोजन ! परशाद मीठा होता है एवं फलो में ग्लूकोस होता है, गाय का दूध भी हल्का मीठा होता है ! ये सब आपमें विवेक का निर्माण करते है ! माँ दुर्गा के रुष्ट होने से बुद्धि के साथ साथ शरीर की " रोग से लड़ने वाली प्रतिरोधात्मक शक्ति " का भी ह्यास होता है क्योंकि दुर्गा शब्द से तात्पर्य ही (रोग से लड़ने वाली प्रतिरोधक शक्ति जो शरीर को दुर्ग बनाती है) ) से है ! ! अतः बुद्धि का सदुपयोग करे , ऐसा करने से बुद्धि बल बढ़ता है ! दुरपयोग से बुद्धि बल घटता है और अधिक दुरपयोग से बुद्धि मर जाती है मानव मूढ़ एवं जड़ता को प्राप्त हो जाता है ! इससे प्राणियों को तामसिक और आसुरी योनियों में जन्म लेना पड़ता है यानि नरक जाना पड़ता है ! इसका सदुपयोग परोपकार के लिए करें , इससे यह और अधिक बढ़ती जाएगी !

हनुमान वडवानल स्तोत्र - √ बड़ी-से-बड़ी विपत्ति टालने के लिये... ⇒.पूरा पढे


पंच मुखि हनुमत्कवचं | - √ शत्रुओं के नाश के लिये ... ⇒पूरा पढे


हनुमान जी की पंचोपचार पूजा विधि √ संक्षिप्त विधि ... ⇒पूरा पढे


अथ श्री एक मुखि हनुमत्कवचं - √ अर्थ सहित ... ⇒ पूरा पढे


हनुमद् बीसा - √ सभी शत्रु को तत्काल नष्ट करने के लिये ... ⇒पूरा पढे


हनुमान जी के बारह नाम - √ यात्रा पर जाने या न्याय सम्बंधि कार्यों के पहले करें ... ⇒पूरा पढे