श्री हनुमत्सहस्त्रनाम स्तोत्रम
Shree Hanuman Sahasranamam Stotram

जो भी मनुष्य हनुमान जी को अपना इष्ट देव मानते हैं उन्हें श्री हनुमत्-सहस्त्रनाम का पाठ प्रतिदिन करना चाहिये । इस सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ जो मनुष्य करता है उसके समस्त दु:ख नष्ट हो जाते हैं तथा उसकी ऋद्धि –सिद्धि चिरकाल तक स्थिर रहती है।
प्रतिदिन डेढ़ मास तक इस हनुमत्सहस्त्रनाम स्तोत्र का तीनों समय पाठ करने से सभी उच्च पदवी के लोग साधक के अधीन हो जाते हैं । पीपल के जड़ पर बैठ कर पाठ करने से शत्रुजन्य भय नष्ट होता है तथा समस्त सिद्धियों की प्राप्ति होती है । इस स्तोत्र का पाठ करने से सभी प्रकार के रोग (ज्वर, अपस्मार, मिर्गी, हिस्टीरिया आदि) नष्ट हो जाते हैं तथा सुख, सम्पत्ति आदि प्राप्त होते हैं और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कृपा से साधक को स्वर्ग एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है। जो प्राणी इस स्तोत्र का नित्य पाठ करता है एवं सुनता अथवा सुनाता है, वह पवन पुत्र की कृपा से सभी मनोवांछित फल को प्राप्त करता है ।
इस स्तोत्र के प्रयोग से बंध्या स्त्री को पुत्र की प्राप्ति होती है ।

सहस्त्रनाम रहस्य :-

यह हनुमत्सहस्त्रनाम का वर्णन ‘बृहज्ज्योतिषार्णव ’ में किया गया है । बाल्मीकिजी बोले सर्वप्रथम श्री रामचंद्रजी ने हनुमान सहस्त्रनाम से हनुमानजी की स्तुति की थी । तत्पश्चात् परब्रह्म परमेश्वर भगवान् श्री रामचंद्र जी का अपने हृदय में ध्यान कर प्रसन्नचित्त हो हनुमानजी ने इस प्रकार कहा- एकमात्र ध्यानैकगम्य परब्रह्म स्वरूप आप मेरे सम्मुख उपस्थित हुए हैं । हे स्वामिन् ! कृपासागर ! राम ! तुच्छ बुद्धि वानर स्वरूप होते हुए भी मैंने आपको पहचान लिया। समस्त चराचर मात्र तो आपके ही ध्यान में निरंतर रत रहते हैं और आप बड़ी ही श्रद्धापूर्वक मेरी स्तुति करते हैं । त्रिविध ताप रहित राघव ! इस स्थान पर आपके आने का कारण मैं भली भाँति समझ गया हूँ । अत: हे राम ! मुझे आप आज्ञा प्रदान कीजिये कि मैं आपकी क्या सेवा करूँ ? इस प्रकार हनुमानजी के कहने पर प्रसन्नचित्त हो , मर्यादा-पुरुषोत्तम भगवान् श्री राम ने हनुमानजी से इस प्रकार कहा कि ना जाने किस व्यक्ति ने जानकी का अपहरण किया है । अत: हे परमवीर ! मैं तुम्हें यह आज्ञा प्रदान करता हूँ कि तुम उस दुष्ट को मारकर शीघ्रता शीघ्र मेरे सम्मुख लाओ। उसे मेरे अधीन करो। हे मित्र ! तुम समस्त प्राणिमात्र को सुख प्रदान करो । हे वीर, आपके इस प्रकार कार्य करने पर मेरा समस्त अभीष्ट कार्य सिद्ध होगा । तत्पश्चात् परमवीर हनुमान जी अपने इष्ट्देव प्रभु राम की आज्ञा को शिरोधार्य कर सीताजी की खोज की थी ।

सहस्त्रनाम पाठ की विधि :-

हर एक मंगलवार एवं शनिवार को ब्रह्म मुहुर्त में स्नान कर हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने पूर्व दिशा में मुख करके आसन बिछाकर बैठ जायें । हनुमानजी के सम्मुख तेल की दीपक जलायें तथा धूप निवेदित करें । तत्पश्चात दाहिने हाथ में जल लेकर विनियोग “ॐ अस्य श्री हनुमत्सहस्त्रनाम ..” से आरम्भ कर “ जपे विनियोग ” तक पढ़कर भूमि पर जल छोड़ दें ।जिस कार्य के लिये हनुमान सहस्त्रनाम का पाठ किया जाये उसे विनियोग में “ मम सर्वोपद्रव शान्त्यर्थ ” की जगह बोलना चाहिये । जैसे पेट की पीड़ाके लिये “मम उदर पीड़ा शान्त्यर्थ” । इसके बाद न्यास तथा ध्यान कर के पाठ आरम्भ करें ।
Page 1 / 52

हनुमान वडवानल स्तोत्र (HANUMAT BADWANAL STROTRA)
“हनुमान वडवानल स्तोत्र” का पाठ बड़ी विपत्ति आ जाने पर किया जाता है । इस स्तोत्र के पाठ करने से बड़ी-से-बड़ी विपत्ति भी टल जाती है। मनुष्य के सभी संकट स्वत: ही नष्ट हो जाते हैं और हनुमान जी के कृपा से वह सुख-सम्पत्ति की वृद्धि होती है। Read More

पंच मुखि हनुमत्कवचं | Panch Mukhi Hanumat Kavach in Hindi
इस कवच का एक पाठ करने से शत्रुओं का नाश होता है । दो पाठ करने से कुटुम्ब की वृद्धि होती है । तीन पाठ करने से धन लाभ होता है । चार पाठ करने से ... Read More

हनुमान जी की पंचोपचार पूजा विधि / संछिप्त विधि
हनुमान जी की पंचोपचार पूजा विधि / संछिप्त विधि Read More

अथ श्री एक मुखि हनुमत्कवचं अर्थ सहित| Ek Mukhi Hanumat Kavach in Hindi
अथ श्री एक मुखि हनुमत्कवचं | Ek Mukhi Hanumat Kavach in Hindi WITH MEANING Read More

हनुमद् बीसा (HANUMAT BISA)
यह पाठ हनुमान जी का प्रसाद है। इसका पाठ करने से सभी शत्रु तत्काल नष्ट हो जाते हैं। हनुमद् बीसा का इक्कीस दिन तक १०८ बार पाठ करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। उस मनुष्य का कोई भी शत्रु नहीं रह जाता। Read More



हनुमान साठिका (HANUMAN SATHIKA)
हनुमान साठिका का प्रतिदिन पाठ करने से मनुष्य को सारी जिंदगी किसी भी संकट से सामना नहीं करना पड़ता । उसकी सभी कठिनाईयाँ एवं बाधाएँ श्री हनुमान जी आने के पहले हीं दूर कर देते हैं। हर प्रकार के रोग दूर हो जाती हैं तथा कोई भी शत्रु उस मनुष्य के सामने नहीं टिक पाता । Read More

हनुमान बाहुक (HANUMAN BAHUK)
एक बार गोस्वामी तुलसीदासजी बहुत बीमार हो गये । भुजाओं में वात-व्याधि की गहरी पीड़ा और फोड़े-फुंसियों के कारण सारा उनका शरीर वेदना का स्थान-सा बन गया था। उन्होंने औषधि, यन्त्र, मन्त्र, त्रोटक आदि अनेक उपाय किये, किन्तु यह रोग घटने के बदले दिनों दिन बढ़ता ही जाता था। Read More
बजरंग बाण पाठ महात्मय
श्री बजरंग बाण- बजरंग बाण तुलसीदास द्वारा अवधी भाषा में रचित हनुमान जी का पाठ है । बजरंग बाण यानि की भगवान महावीर हनुमान रूपी बाण जिसके प्रयोग से हमारी सभी तरह की विपदाओं, दु:ख, रोग, शत्रु का नाश हो जाता है।Read More
श्री हनुमत्सहस्त्रनाम स्तोत्रम (HANUMAN SAHASRANAMAM STOTRAM)
जो भी मनुष्य सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करता है उसके समस्त दु:ख नष्ट हो जाते हैं तथा उसकी ऋद्धि –सिद्धि चिरकाल तक स्थिर रहती है। प्रतिदिन डेढ़ मास तक इस हनुमत्सहस्त्रनाम स्तोत्र का तीनों समय पाठ करने से सभी उच्च पदवी के लोग साधक के अधीन हो जाते हैं । Read More